पटनाः
सोशल मीडिया अब एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया जहां पर कोई भी शख्स अचानक ही फेमस हो जाता है। कच्चा बादाम वाला गाना तो आप सबने सुना ही होगा कि देखा होगा कि किस तरह एक शख्स बादाम बेचते हुए गाना गाता है। चाहे बात हो बादाम की या चाय की, बेचने वाले अपने अलग-अलग अंदाज में नजर आते हैं। कच्चा बादाम वाले भुबन बदायाकर की तरह ही पटना में भी एक एक ऐसा चाय वाला है जो अपने अलग अंदाज से चाय बेचने के लिए प्रसिद्ध होता जा रहा है। नाम है सोनू कुमार, जिसकी एक चाय की दुकान है। लोग सोनू की दुकान पर चाय पीने के साथ उसके रैप का भी आनंद लेते है।
सबसे अलग है सोनू का चाय
जो भी सोनू का चाय पिता है। वह कहता है सोनू के चाय में जो स्वाद है वो पटना के किसी चाय में नहीं है। उसके चाय बनाने का अंदाज तो अलग है ही साथ-साथ सोनू अपने रैप से लोगों का मनोरंजन भी करा देता है। सोनू के इसी अंदाज के कारण उसकी दुकान पर भीड़ लगी है। सोनू अपनी सारी बातें रैप के जरिए बताता है। सोनू ने प्लस टू तक शिक्षा ली है। चाय बेचने से पहले वह एक जगह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था लेकिन समय पर पैसा ना मिलने के कारण उसने वह नौकरी छोड़ दी.
घर में है आर्थिक तंगी
सोनू ने बताया कि उसका सपना है कि वो एक बड़ा रैपर बने। हालांकि उसकी आर्थिक तंगी के कारण और घर की जिम्मेदारियों के कारण उसने अपने सपनों में उड़ान भरने के लिए चाय का सहारा लिया है। सोनू से जब पूछा गया की क्या आप चाय बेचकर रैपर बन जाएंगे ऐसा लगता हैं आपको ? तब सोनू का कहना था की जब एक चाय बेचने वाले देश के परधानमंत्री बन सकते है तो क्या मैं एक रैपर नहीं बन सकता।